धार क्षेत्र में नशे को रोकने के लिए रात को बढ़ाई जाए पुलिस गश्त : राजेश राणु
धार क्षेत्र में नशे को रोकने के लिए रात को बढ़ाई जाए पुलिस गश्त : राजेश राणु
विधानसभा जयसिंहपुर के धार क्षेत्र में अवैध नशा तस्करी लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। नशा तस्कर अब नशे की आपूर्ति के लिए लोगों के घरों तक में सेंधमारी करने से नहीं चूक रहे, जिससे आम जनता में गहरी चिंता व्याप्त है।पालमपुर संगठनात्मक जिला के भाजपा जिला महामंत्री राजेश राणु ने कहा कि धार क्षेत्र में चिट्टे का कारोबार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। राणु के अनुसार, शाम ढलते ही नशेड़ियों की हुड़दंगबाजी शुरू हो जाती है और अब वे छोटे‑छोटे बच्चों को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।राणु ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों को नशे की लत लगाने के लिए कुछ लोग खाद्य पदार्थों में चिट्टे का इंजेक्शन भरकर बेच रहे हैं। भय के माहौल के कारण लोग खुलकर सामने नहीं आ पा रहे और आमजन को पुलिस की भूमिका भी संतोषजनक नहीं लग रही है। भूआना, चढियार से लेकर टम्बर तक फैले इस पूरे क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक जन‑जागरण और सामूहिक मुहिम की आवश्यकता महसूस की जा रही है।उन्होंने बताया कि पहले चरस तस्करी में लिप्त रहे तत्व अब चिट्टे के धंधे में सक्रिय हो गए हैं और चोरी‑चकारी जैसी आपराधिक घटनाओं में भी संलिप्त पाए जा रहे हैं। राणु ने हाल ही में एक गौशाला में हुई आगजनी की घटना को भी नशेड़ियों की करतूत करार दिया और इसे क्षेत्र में बढ़ते नशे का सीधा परिणाम बताया।राजेश राणु ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष जांच टीम गठित की जाए, संवेदनशील क्षेत्रों में रात के समय पुलिस गश्त में उल्लेखनीय वृद्धि हो, तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखकर कड़े कानूनी कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे नशा तस्करी के विरुद्ध आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को इस घातक भंवर से बचाया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं