सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सरसेई के होनहार सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सरसेई के होनहार सम्मानित

 सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सरसेई के होनहार सम्मानित


मनाली : ओम बौद्ध /

 सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सरसेई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी कलब अध्यक्षा  अमिता ठाकुर , कार्यक्रम अध्यक्ष जन जागरण कल्याण मंच सलाहकार  लाल चन्द कटोच , मुख्य वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य  देवी राम , हिमाचल एवं रेस्तरां महा संघ अध्यक्ष  गजेन्द्र ठाकुर , राॅटरी कलब सदस्या  यशोधा नेगी, पाॅलोन देसाई,  वर्षा ठाकुर, महामन्त्री फलोत्पादक मण्डल कुल्लू  रिमन ठाकुर ,प्रबंध समिति सदस्या मीना,लता,मोहिनी व मातृ भारती के पदाधिकारी और विभिन विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व आए हुए अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पारिवारिक रिश्तों के महत्व को

अपने नृत्य द्वारा प्रदर्शित किया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण बचाओ,बेटी बचाओऔर सोशल मिडिया के दुष्प्रभाव से जागरूक करवाया। संस्कृत भाषा में कुल्वी नाटी और नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे । वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों एवं नृत्य के साथ-साथ कुल्वी नाटी आदि का समावेश भी देखने को मिला। मुख्य वक्ता देवी राम ठाकुर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर बल देते हुए संस्कारयुक्त शिक्षा देने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य रूप लाल शांडिल्य ने विद्यालय का वार्षिक वृतांत सबके समक्ष रखा। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। वर्ष में आयोजित शैक्षिक और शैक्षिक सहगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इनमें खेलकूद ,सुलेख, रंगोली,भाषण,चित्रकला व वेश प्रतियोगिता, पर्यावरण दिवस ,योग दिवस आदि प्रमुख रहे। अंत में प्रधानाचार्य रूप लाल शांडिल्य ने मुख्यअतिथि एवं 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं