मैरा पंचायत के भरमाड़ आश्रम में 26 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मैरा पंचायत के भरमाड़ आश्रम में 26 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन

 मैरा पंचायत के भरमाड़ आश्रम में 26 दिसंबर से श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत मैरा मैं  अद्बैत स्वरूप सन्यास आश्रम भरमाड़ मैं श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन कि जा रहा है ! रोहित भास्कर ,ब्रजेश डोगरा व मनोज शर्मा नै बताया कि जन सहयोग से श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ 26 दिसमबर को और समापन 1 जनवरी को समापन होगा ! उन्होने बताया कि कलश यात्रा 26 दिसम्बर को 9 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी ! कथा का समय दोपहर 1बजे से 4 बजे तक होगा ! श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ मैं आश्रम के  स्वामी राघवानंद जी महाराज कथा वाचक करेंगे ! उन्होंने बताया जो भी महिला कलश यात्रा मैं भाग लेना चाहती है वो रोहित भास्कर व ब्रजेश डोगरा,मनोज कुमार शर्मा के मोबाईल नं 9857779126 - 9805304104 - 7807915005 पर सम्पर्क कर सकता है ! 


कोई टिप्पणी नहीं