प्रदेश मे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में मिलावटअब नहीं चलेगी प्रदेश ड्रग अधिकारियों सख्त कदम
प्रदेश मे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में मिलावट अब नहीं चलेगी प्रदेश ड्रग अधिकारियों सख्त कदम
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश मे ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत राजधानी शिमला में एक टूथपेस्ट और एक क्रीम के सैंपल उठाए जाने के बाद ड्रग विभाग पूरी तरह सख्त मूड में आया है।अब कॉस्मेटिक में मिलावट करने वालों पर बड़ी नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है। प्रदेश के कुछ अस्पतालों में कई बार शिकायतें आती रही हैं कि कुछ क्रीम या मेकअप प्रोडक्ट से स्किन खराब हो गई, एलर्जी हो गई या रिएक्शन हो गया। इसके वाद ड्रग अधिकारियों ने शिमला में सक्रिय होकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की क्वालिटी की जांच शुरू कर दी है प्रदेश के अन्य जिलों में भी सख्त निर्देश दिए गए हैं इस मामले में l टूथपेस्ट और क्रीम के सैंपल लिए जाने को विभाग की गंभीरता का बड़ा संकेत माना जा रहा है। अधिकारी मानते हैं कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मिलावटखोरों को अब छूट नहीं दी जाएगीl वही विभाग का कहना है कि आने वाले समय में ऐसे सैंपलिंग अभियान और तेज़ किए जाएंगे ताकि बाज़ार में उपलब्ध हर प्रोडक्ट सुरक्षित और मानकों के अनुरूप हो।अक्सर ये देखा जाता है कि कॉस्मेटिक पर निरीक्षण का आंकड़ा अन्य दवाओं के मुक़ाबले कम रहता है लेकिन शिमला ने यह गंभीरता ज़ाहिर करते हुए इस पर भी छापेमारी को लेकर तेज़ी दिखाई है l इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि शिमला में ड्रग अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कॉस्मेटिक मिलावट के खिलाफ कड़ा मोर्चा खोल दिया है।

.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं