अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी में सर्व देवता सेवा समिति ने की बैठक
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी में सर्व देवता सेवा समिति ने की बैठक, देवी देवताओं को स्थान चिन्हित करने की प्रशासन से की मांग
मंडी : अजय सूर्या /
सर्व देवता सेवा समिति जिला मंडी कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में देव सदन कांगनी में आयोजित की गई l इस बैठक में कारदारों ने मांग रखी कि देवी देवताओं को चाननी की बाई तरफ से लेकर सीढ़ियों तक जहां देवी देवता शिवरात्रि के दौरान बैठते है उनको स्थान दिया जाए साथ ही गैर पंजीकृत देवी देवताओं को पड़ल मे बैठने के लिए अंतिम जातर चौहट्टा बाजार की तरह अलग स्थान दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े l इस मौके पर उपायुक्त से कारदारों ने अनुरोध किया कि दस बिस्वा भूमि FRA के जो मामले रहे हुए है उनको भी शीघ्र करने की कृपा करें और 50% राशन भत्ता बढ़ाने की कृपा करें l


कोई टिप्पणी नहीं