राजकीय, अर्दराजकीय चालक -परिचालक संघ ने फतेहपुर में बैठक कर नूरपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन, - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय, अर्दराजकीय चालक -परिचालक संघ ने फतेहपुर में बैठक कर नूरपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन,

 राजकीय, अर्दराजकीय चालक -परिचालक संघ ने फतेहपुर में बैठक कर नूरपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन, 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

 शनिवार को बिश्राम गृह फतेहपुर में राजकीय, अर्दराजकीय चालक -परिचालक संघ की बैठक प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जिसमे प्रदेश मुख्य सलाहकार मदन जरियाल बिशेष उपस्थित रहे.

बैठक दोरान सर्वप्रथम चालकों -परिचालकों की समस्याओं पर गहन चर्चा करते हुए सरकार के समक्ष रखने की रुपरेखा तैयार की गई.

तो वहीं नूरपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया. गया.

जिसमे सर्वसहमति से राजेश शर्मा को नूरपुर ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया..

इस दोरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया इस दोरान ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी का भी सर्वसहमति से गठन किया गया.

बताया उक्त कार्यकारिणी तीन साल के लिए चुनी गई है.

बताया ब्लॉक कार्यकारिणी का उद्देश्य ब्लॉक क्षेत्र में नूरपुर, इंदोरा, फतेहपुर व जवाली के चालकों परिचालकों की समस्याओं व मांगो को जिला कार्यकारिणी तक पहुंचाना है.

ताकि उन्हें राज्य कार्यकारिणी तक पहुंचाते हुए सरकार के समक्ष रखा जा सके.

वहीं प्रदेश मुख्य सलाहकार मदन जरियाल ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी चालकों -परिचालकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करती हुई संगठन की मजबूती को कार्य करेगी.

वहीं नव नियुक्त अध्यक्ष ने उनकी नियुक्ति पर सभी का आभार जताया साथ ही बिश्वास दिलबाया कि जो जिम्मेबारी उन्हें सोंपी गई है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं