राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर आज लोगों का हजूम देखने को मिला अदालतो के बाहर - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर आज लोगों का हजूम देखने को मिला अदालतो के बाहर

 राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर आज लोगों का हजूम देखने को मिला अदालतो के बाहर 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर आज देश में राष्ट्रीय लोक का आयोजन किया गया l इस अवसर पर जिला कांगड़ा के नूरपुर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में लोगों का हजूम देखने को मिलाl विभागीय सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त सेशन कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के अवसर पर आज 100 मामले आए जिसमें 76 मामलो का मौके पर निपटारा कर दिया गया और 54 लाख रुपए समझौता राशि प्राप्त हुई l शेष मामले विचारधीन रखे गएl अतिरिक्त सेशन कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत की शिरकत एडिशनल सेशन जज हितेंद्र शर्मा नूरपुर ने कीl वहीं दूसरी तरफ़ नूरपुर की सीनियर सिविल जज व अतिरिक्त चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दीपाली गंभीर की राष्ट्रीय लोक अदालत में 336 मामले आऐ जिनमे 328 फूलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया शेष विचारधीन रखे गए l इस मोके पर 6 लाख 70 हजार रुपए समझौता राशि प्राप्त हुईl सबसे बड़ी बात इस राष्ट्रीय लोक अदालत में यह देखने को मिला 310 मामले एम बी आई एक्ट के शामिल थे l राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज नूरपुर व इंदौरा व ज्वाली की अदालतो मे आयोजित किया गया l जहाँ लोगों का हजूम देखने को मिला लोगों ने आज के दौर में मामलों को निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को एक अच्छा कदम बताया l

कोई टिप्पणी नहीं