यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे डन्नी स्कूल में आयोजित किया गया
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे डन्नी स्कूल में आयोजित किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डन्नी में आज यूनिवर्सल हेल्थ कबरेज डे के उपलक्ष्य पर आज एक व्याख्यान का आयोजन करवाया गयाl। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों विशेषकर युवा-वर्ग को इस विषय की जानकारी देना रहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य संबंधी सेवा प्राप्त करना हर व्यक्ति का विशेषाधिकार है। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय पर भी बात की गई। इस अवसर पर विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका सीमा देवी ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि घरों, विद्यालय के साथ-साथ अपने आस-पास भी स्वच्छता का वातावरण तैयार करें ताकि बीमारियों की रोकथाम की जा सके, साथ ही उन्होंने सभी को अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य विशेषाधिकार पर चर्चा करने हेतु भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर टेक चंद, संजय कुमार सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं