जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न

 जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक फतेहपुर में हुई सम्पन्न,

पेंशनर्ज डे कार्यक्रम पर हुई चर्चा


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें जिला पेंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक रविवार को रावमापा फतेहपुर में ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जिसमे जिला महासचिव सोम राज गर्ग बिशेष उपस्थित रहे.

बैठक दोरान पेंशनर्ज की समस्याओं पर चर्चा करते हुए पेंशनर्ज डे कार्यक्रम को सफल बनाने की रुपरेखा भी तैयार की गई.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए जिला महासचिव सोमराज गर्ग ने बताया इस बार पेंशनर्ज डे बिलासपुर के घुमारवी में मनाया जा रहा है.

जिसमे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिन्द्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे.

कहा कुछ दिन पूर्व पेंशनर्ज की मुख्यमंत्री के साथ मिली थी.

जिस पर मुख्यमंत्री ने पेंशनर्ज की कुछ मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था तो वहीं अन्य मांगो को पेंशनर्ज डे पर पूरा करने की पेंशनर्ज को उम्मीद है.

बताया पेंशनर्ज डे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम 20 पेंशनर्ज का हिस्सा लेना शून्यश्चियत किया गया है. 

वहीं कहा मुख्यमंत्री ने मेडिकल बिलों पर भी स्पष्ट किया है कि पेंशनर्ज के मेडिकल बिलों के लिए भी जल्द बजट जारी किया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं