हरनोटा पटवार वृत्त में पटवारी पर दुर्व्यवहार का आरोप,शिकायतकर्ता ने तहसीलदार को दी लिखित शिकायत - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरनोटा पटवार वृत्त में पटवारी पर दुर्व्यवहार का आरोप,शिकायतकर्ता ने तहसीलदार को दी लिखित शिकायत

हरनोटा पटवार वृत्त में पटवारी पर दुर्व्यवहार का आरोप। शिकायतकर्ता ने तहसीलदार को दी लिखित शिकायत।।

(शिकायतकर्ता)

(ज्वाली : दीपक शर्मा)

ज्वाली उपमंडल के हरनोटा पटवार वृत्त में राजस्व विभाग के एक पटवारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी हरनोटा ने बताया कि उन्हें किसी कार्य के लिए मौका रिपोर्ट की आवश्यकता थी, जिसके लिए वे पटवारखाने गए। उनका आरोप है कि पटवारी ने न केवल रिपोर्ट देने से मना कर दिया बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया, जो वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है।

मनोज कुमार ने कहा कि विभागीय जानकारी लेना उनका अधिकार है, लेकिन अधिकारी का इस तरह का व्यवहार दुखद और शर्मनाक है। उन्होंने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसकी शिकायत 1100 नंबर पर फोन कर दी। साथ ही, मामले की लिखित शिकायत तहसीलदार ज्वाली को भी सौंप दी है।  

जब पटवारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनोज कुमार मौका रिपोर्ट लेने आए थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि “हम मौका रिपोर्ट नहीं देते।” पटवारी के अनुसार, मनोज ने नोटिफिकेशन दिखाने को कहा, जिस पर उन्हें सलाह दी गई कि संबंधित जानकारी तहसीलदार से ली जा सकती है। पटवारी ने कहा कि “मैंने किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, इसके बाद वे वीडियो बनाने लगे।”

तो वहीं इस बारे में तहसीलदार ज्वाली से फोन पर बात हुई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं