बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
बैजनाथ
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा की अध्यक्षता में आज बेजानथ के स्वयंसिद्धा भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लिंग जांच व भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस जागरूकता शिविर में 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की आवश्यकता, उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाल लिंग अनुपात में सुधार के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कानून कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक सशक्त माध्यम है और इसके उल्लंघन पर कठोर दंड का प्रावधान है।
उन्होंने आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडलों की भूमिका को महत्व देते हुए बताते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाने में ये कार्यकर्ता सरकार, प्रशासन तथा जनता के मध्य सेतु का कार्य करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इस कानून एवं योजना के बारे में सही जानकारी दें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना संबंधित विभाग को अवश्य दें।
शिविर में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित विभिन्न पहलुओं, कानूनी प्रावधानों एवं सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई तथा इस प्रकार के शिविरों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता, महिला मंडल की प्रधान व सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक तथा बाल विकास परियोजना बैजनाथ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं