क़त्ल–फिरौती मामलों के मास्टरमाइंड सैम और मनी गिरफ्तार — बटाला पुलिस की ख़ुफ़िया कार्रवाई ने मारा तगड़ा पंच
क़त्ल–फिरौती मामलों के मास्टरमाइंड सैम और मनी गिरफ्तार — बटाला पुलिस की ख़ुफ़िया कार्रवाई ने मारा तगड़ा पंच
बटाला
संदीप गोयल, IPS, DIG बॉर्डर रेंज अमृतसर ने बटाला पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस दौरान बताया कि माननीय DGP पंजाब द्वारा गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ चलाई जा रही ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत बटाला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
SSP बटाला महिताब सिंह, IPS के दिशा-निर्देशों और SP-INV संदीप कुमार, PPS की निगरानी में, DSP-D बटाला समीर सिंह, PPS तथा CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सुखराज सिंह की टीम ने तकनीकी व खुफ़िया जानकारी के आधार पर फिरौती और क़त्ल की वारदातों में वांछित आरोपियों सैम (पुत्र सोनू मसीह, निवासी तेलियांवाल) और नवजोत सिंह उर्फ मनी (पुत्र सतपाल, निवासी तेलियांवाल) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
क़त्ल मामले का खुलासा
DIG गोयल ने बताया कि 12.09.2025 को दर्ज मुकदमा (धारा 103, 333 BNS व 25 आर्म्स एक्ट) के अनुसार, सुबह 11 बजे दो अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर कुलवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस वारदात की ज़िम्मेदारी जग्गू भगवाणपुरिया गिरोह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ली थी।
जांच दौरान पुलिस ने पुख़्ता सबूत जुटाकर सैम और मनी को इस हत्याकांड में नामज़द किया था।
सैम का आपराधिक इतिहास
DIG ने बताया कि सैम पहले भी कई गंभीर मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और 29.10.2024 को ज़मानत पर जेल से रिहा हुआ था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अमृतपाल सिंह उर्फ वादी (निवासी दालम) और जग्गू भगवाणपुरिया के इशारे पर वारदातें अंजाम देता है।
सैम के ख़िलाफ़ बटाला ज़िले में दर्ज मुकदमे:
1. मुकदमा नं. 140 — क़त्ल, BNS 103, 333, 25 Arms Act
2. मुकदमा नं. 131 — जुरम 307, 34 IPC, आर्म्स एक्ट
3. मुकदमा नं. 102 — जुरम 336 IPC, आर्म्स एक्ट
4. मुकदमा नं. 191 — जुरम 103, 109, 190, 191(3), 61(2) BNS, आर्म्स एक्ट
5. मुकदमा नं. 150 — आर्म्स एक्ट, थाना सिविल लाइन
नवजोत सिंह उर्फ मनी के विरुद्ध मामला
नवजोत सिंह उर्फ मनी के ख़िलाफ़ NDPS Act का मुकदमा नं. 67 (दिनांक 24.06.2025) थाना प्रवाणू, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) में दर्ज है।
DIG ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है तथा मामले की तफ़्तीश प्रगति पर है।


कोई टिप्पणी नहीं