12दिसम्बर को इन क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

12दिसम्बर को इन क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी

 12दिसम्बर को इन क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 विद्युत उपमंडल नूरपुर के सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को वार्ड सात जसालता ने विद्युत टॉवर को शिफ्ट करने के लिए नूरपुर व एग्रो फीडर के तहत आने वाले इलाकों नूरपुर, खुशीनगर, लगोड, जसूर, मिंजग्रां, जाच्छ , वौड तथा निकटवर्ती क्षेत्रों की बिजली की सप्लाई सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे सहायक अभियंता भूपेंद्र सिंह ने आज दी l

कोई टिप्पणी नहीं