कांग्रेस की संकल्प रैली में रही आपसी खींचतान, महिलाओं को जबरन लाने के आरोप — इंद्र सिंह गांधी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस की संकल्प रैली में रही आपसी खींचतान, महिलाओं को जबरन लाने के आरोप — इंद्र सिंह गांधी

 कांग्रेस की संकल्प रैली में रही आपसी खींचतान, महिलाओं को जबरन लाने के आरोप — इंद्र सिंह गांधी


नेरचौक : अजय सूर्या /

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंडी में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित संकल्प रैली को “पूरी तरह असफल” करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के दौरान मंच पर ही कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेद और नसीहतों का दौर दिखा, जिससे पार्टी की आंतरिक खींचतान स्पष्ट रूप से उजागर हुई।


इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि प्रदेशभर से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जबरन बसों में भरकर रैली में लाया गया। कई महिलाएं यह कहते सुनी गईं कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ और वे अभी तक 1500 रुपये सम्मान राशि का इंतजार कर रही हैं।


उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के लिए एचआरटीसी की सैकड़ों बसें मंडी भेजी गईं, जिसके कारण कई रूटों पर दिनभर सामान्य सेवा बाधित रही। इसका असर स्कूल के बच्चों, सरकारी कर्मचारियों और आम यात्रियों को झेलना पड़ा। कई क्षेत्रों में लोग बस सेवा न मिलने से परेशान रहे।


विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने रैली के लिए उन गांवों में भी बसें भेजीं, जहां बरसात का हवाला देकर महीनों से रूट बंद बताए जा रहे थे। इससे सरकार की नीयत और व्यवस्थापन पर सवाल उठते हैं।


इंद्र सिंह गांधी का दावा है कि पड्डल मैदान में सैकड़ों कुर्सियां खाली रहीं, जिससे साफ है कि लोगों का भरोसा कांग्रेस से उठ चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी रैली से दूरी बनाई, जो इस बात का संकेत है कि स्वयं पार्टी में भी मुख्यमंत्री और सरकार के कामकाज को लेकर नाराज़गी है।


विधायक ने कहा कि तीन साल के भीतर जनता में कांग्रेस सरकार को लेकर निराशा व्याप्त है और यह रैली उसी माहौल का प्रत्यक्ष प्रमाण बनकर रह गई।

कोई टिप्पणी नहीं