निखिल ठाकुर ग्रारी की याद मे आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए
निखिल ठाकुर ग्रारी की याद मे आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर निखिल ठाकुर ग्रारी की याद मे ग्रारी केयर फाउंडेशन संस्था जो लगभग पांच साल से लगातार सामाजिक कार्य जिला कांगड़ा के नीचले क्षेत्र में कर रही है उसकी स्मृति में आज जन्म दिन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसूर में सभी बच्चों को सर्दियों के स्वेटर और चॉकलेट वितरित किए गए। इसके साथ गंगथ स्कूल में चॉकलेट और पेंसिल पेन बच्चों को वितरित किए गएl यह कार्यक्रम आकृति डोगरा की देख रेख में व साथ ज्वाली स्कूल करिश्मा की देख रेख में पेंसिल चॉकलेट बच्चों को वितरित की गई l
इस अवसर पर ग्रारी की बहनअंजलि पठानिया ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर दिए और अपने भाई को भावुक होकर याद किया। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से अंकित वर्मा, सभ्य लोहटिआ, सुरेश कपिल शम्मी, कीर्ति अभिमन्यु सूरज राहुल पाठनिया आदि सदस्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह संस्था अपने प्रिय मित्र निखिल ठाकुर ग्रारी की याद में स्थापित की गई थी और लगभग पिछले पांच वर्षों से निरंतर समाज सेवा के कार्यों में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं