इटली में आयोजित फायरबॉल एक्सट्रीम चैलेंज (एफएक्ससी ) वर्ल्ड कप 2025 के खिलाड़ियों का मनाली पहुंचने पर भव्य स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

इटली में आयोजित फायरबॉल एक्सट्रीम चैलेंज (एफएक्ससी ) वर्ल्ड कप 2025 के खिलाड़ियों का मनाली पहुंचने पर भव्य स्वागत

 इटली में आयोजित फायरबॉल एक्सट्रीम चैलेंज (एफएक्ससी ) वर्ल्ड कप 2025 के खिलाड़ियों का मनाली पहुंचने पर भव्य स्वागत 


मनाली : ओम बौद्ध /

आज मनाली के माल रोड पर खुशी का माहौल छाया रहा l इटली में आयोजित फायरबॉल एक्सट्रीम चैलेंज (एफएक्ससी ) वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। वीरवार को टीम इण्डिया के खिलाडी मनाली पहुंचे। पहली बार मनाली पहुंचे खिलाडियों का स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों द्वारा जोरदार स्वागत किया। आईबैक्स चौक से अटल चौक तक उन्हें लोगों ने फूल मालाओ से लाद दिया। 

टीम की इस उपलब्धि से देश का मान-सम्मान बढ़ा है। टीम इंडिया के कोच विजय ठाकुर, प्रबंधक भूपेंद्र ठाकुर, डिलीगेट उत्सव सोनी भी यहां मौजूद रहे। उत्सव सोनी ने बताया कि विश्व कप के लिए दुनिया कि छह टीम. ने भाग लिया। भारत पहली बार खेला और कांस्य पदक जीता। टीम में गौशाल की मुस्कान ठाकुर, अलेउ के दीपिका, लक्ष्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं