ज्वाली में 21 दिसंबर को घृत बाहती चाहंग परिवार मिलन समारोह आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में 21 दिसंबर को घृत बाहती चाहंग परिवार मिलन समारोह आयोजित

 ज्वाली में 21 दिसंबर को घृत बाहती चाहंग परिवार मिलन समारोह आयोजित


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के रहने वाले चौधरी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन कौंडल व समस्त फाउंडेशन की टीम द्वारा ज्वाली मे घृत बाहती चाहंग परिवार मिलन समारोह 21 दिसंबर 2025, रविवार को मशहूर काली मिट्टी के मैदान भरमाड़ मे मनाया जा रहा है ! जिसमे मुख्य रूप से बिरादरी के मुख्य वक्ताओ के रूप मे सरदार रुड़का सिँह कल्याण समिति ऊना के अध्यक्ष माननीय बलवीर जनकोर जी, क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के अध्यक्ष श्री कंठ चौधरी जी, ओबीसी कल्याण मंडल के कर्नल स्वरूप कोहली जी व रिटायर्ड प्रिंसिपल व चौधरी नेता चौधरी महेंद्र सिँह जी व बिरादरी के अन्य गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहें है ! 

जानकारी देतें हुए चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौँडल व जवाली ब्लाक चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि बिरादरी के कुछ अफसर, MNC मे नौकरी करने वाले प्रोफेशनल, बिरादरी के इतिहास की जानकारी देने वाले व्यक्तिव, बच्चों को कोचिंग, रोजगार, शिक्षा के टिप्स देने के लिए प्रवकता भी हमने आमंत्रित किये है !

इसलिए आप सबसे बेनती है कि बिरादरी के इस महान परिवार सम्मेलन का हिस्सा बने व अपने बच्चों और बिरादरी के भविष्य को उज्ज्वल करने की दिशा मे एक और कदम बढ़ाए !

इस दौरान समस्त बिरादरी के लिए धाम का प्रबंध भी चौधरी फाउंडेशन द्वारा किया गया है ! साथ मैं चौधरी फाउंडेशन द्बारा 11 बजे से लेकर 1 बजे तक भोजन की व्यवस्था भी की गयी है ! 

कोई टिप्पणी नहीं