तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों की के लिए तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों की के लिए तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों की  के लिए तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 

 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा में किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों की तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बड़ी धूमधाम से करवाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी और के जी के विद्यार्थियों ने भाग लिया वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल जी और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने शिरकत की सबसे पहले मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया गया विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा मुख्य अतिथि जी को हिमाचली टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि जी ने अपने संदेश में सभी बच्चों और समस्त स्टाफ और शारीरिक शिक्षकों जिसमें रमेश,संदीप और विजय को वार्षिक स्पोर्ट्स मीट की बधाई देते हुए छोटे छोटे नन्हे मुन्ने चैंपियन को स्पोर्ट्स मीट में सफल आयोजन के बारे में अवगत करवाया इस स्पोर्ट्स मीट में मुख्य रूप से 50 मीटर रेस,स्पून एंड लेमन रेस,जलेबी रेस, बाधा रेस, बैलून रेस,सेक रेस,थ्री लेग रेस,और थ्रेड एंड नीडल रेस,बिस्कुट रेस करवाई गई जिसमें बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें विद्यालय चेयरमैन बरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया 50 मीटर रेस में लड़कों प्रथम पवनीत,द्वितीय आयुष और तृतीय स्थान पर तनिश रहे लड़कियों में प्रिशा प्रथम आदिशा द्वितीय,और कायरा तृतीय स्थान पर रही बिस्किट रेस में प्रथम सेजल,शिवांश, श्रावी द्वितीय स्थान पर रिधिमा, आदर्व और अद्विक रहे तृतीय स्थान पर भूमिका, यशवी,अरुल रहे बैलेंस रेस में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर कार्यवी यशिका,अर्शिया, वेदांशी रहे लड़कों में रिशन,कायरव, लवीश प्रथम,, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे एल के जी के 50 मीटर रेस में अन्यायशा,तृषा,दृष्टि,ऋत्विक, तनिषा,क्यायांश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे के जी में बाधा रेस में हरिका,ऋद्धि,प्रियांशी,सहर्ष,शिवाय,शाश्वत प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे यूकेजी में 50 मीटर रेस में लड़कों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर अभिजय,अद्विक,नरवीर और लड़कियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर समायरा, सान्वी ,अश्वी रहे इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों अपने संदेश में कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा को को दिखाने के लिए खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं