प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मनाई गई 25वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मनाई गई 25वीं वर्षगांठ
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
लोकनिर्माण सर्कल नूरपुर के नेतृत्व में उपण्डल ज्वाली की नगरोटा सूरियां - लंज सड़क पर सपेल के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मंगलवार को 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। कार्यक्रम में नूरपुर सर्कल से अधीक्षण अभियंता महेन्द्रपाल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर लोकनिर्माण मण्डल ज्वाली के अधिशाषी अभियंता मनोहर लाल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से निर्माण कार्यों को पूरा करने की शपथ दिलाई। इस अबसर पर अधीक्षण अभियंता महेन्द्रपाल धीमान ने नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर व इंदौरा विधानसभा हलकों में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नई तकनीक के तहत बनाई गई सड़कों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के मकसद से दिसंबर 2000 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की गई और अब 25 साल पूरे होने पर लोकनिर्माण सर्कल नूरपुर के तहत सपेल गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महेन्द्रपाल धीमान ने बताया कि इस योजना के तहत नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर व इंदौरा विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रथम व द्वित्तीय चरण में 860. 995 किमी सड़कों का निर्माण किया गया और इनके निर्माण पर 248.25 करोड़ रुपये खर्च किये गए। ये सभी सड़कें आधुनिक तकनीक एफडीआर के तहत बनाई गई हैं, जिसमें दस करोड़ रुपये लागत से प्राथमिकता आधार पर साढ़े आठ किमी नगरोटा सूरियां - लंज सड़क का निर्माण किया गया है।
इन सड़कों के निर्माण से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणबत्ता में सुधार आएगा।
इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग नगरोटा सूरियां के एसडीओ नरेंद्र राणा, ज्वाली के एसडीओ अंकित चौधरी, कोटला के एसडीओ राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता विजय सिंह, सुशील कुमार व अरुण सहित अन्य कर्मचारी व साथ लगती पंचायत कटोरा प्रधान अंजना देवी, वनतुंगली प्रधान सुरेश कुमार व सपेल उपप्रधान विजय सिंह उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं