कांगड़ा के चतेहड़ में एक महिला ने की इहलीला समाप्त, पति गया था पठानकोट - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा के चतेहड़ में एक महिला ने की इहलीला समाप्त, पति गया था पठानकोट

कांगड़ा के चतेहड़ में एक महिला ने की इहलीला समाप्त, पति गया था पठानकोट 


देवर ने शाम तकरीबन 4 बज कर 20 मिन्ट पर अपनी भाभी को आवाज दी परन्तु कोई जवाब नहीं मिला। जब वे घर के अंदर गया और उसने भाभी को पंखे से लटका हुआ पाया।आनन फानन में महिला को इलाज के लिए योल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई, पिता, सास और देवर के बयान दर्ज किए गए हैं, और उनमें से किसी ने भी ने महिला की मौत के बारे में कोई शक नहीं जताया। यह दु:खद हादसा रविवार को पेश आया।

 तो वहीं आरएफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया। जबकि आगामी कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं