जिला पुलिस नूरपुर की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पुलिस नूरपुर की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही

 जिला पुलिस नूरपुर की नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही 


नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल में लाते हुये एक मामले में पुलिस थाना नूरपुर के अन्तर्गत नाकाबन्दी के दौरान सलीमदीन पुत्र न्याज अली निवासी पंजाहड़ा तह0 नूरपुर जिला कांगड़ा तथा विकास पुत्र मोहन लाल निवासी गांव वतराहण तह0 फतेहपुर जिला कांगड़ा से गाडी न0 HP38D- 3494 जीप से 105 गता पेटियां (कुल 1260 बोतलें, 945000 एमएल देसी शराब) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है l इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रैहन में दर्ज दो मामलों में राकेश कुमार निवासी दाहव जिला काँगड़ा से 05 लीटर व अमरीक सिंह निवासी गोलवां खास तह0 फतेहपुर जिला काँगड़ा से 02 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफतार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति मे में जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा नूरपुर द्वारा दी गई हैl

कोई टिप्पणी नहीं