प्रदेश के थाना डमटाल में चिट्टे के मामले मे वांछित आरोपी अंकित उर्फ अंकू पिंजौर (जिला पंचकूला) से गिरफतार
प्रदेश के थाना डमटाल में चिट्टे के मामले मे वांछित आरोपी अंकित उर्फ अंकू पिंजौर (जिला पंचकूला) से गिरफतार
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25 नंबबर 2025 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन भदरौया में नांकाबंदी के दौरान प्रथम पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव सीरत, डा0 मोहटली जिला कागंड़ा व सचिव पुत्र बलंबत निवासी सुजानपुर तह0 इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 6.32 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना डमटाल में अभियोग अधीन धारा 20, 21, 29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग में आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जाचँ के द्धारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं । जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्धारा विभिन्न-2 स्थानों पर की जा रही थी । जिला पुलिस नूरपुर द्धारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस अभियोग में वांछित एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ अंकू पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव उपरला नवां तहसील पालमपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश को दिनांक 13.12.25 को पिंजौर जिला पंचकूला हरियाणा से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।


कोई टिप्पणी नहीं