महज 1000 -1500 तक मिल रही है वन निगम के पूर्व कर्मचारियों को पेंशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

महज 1000 -1500 तक मिल रही है वन निगम के पूर्व कर्मचारियों को पेंशन

महज 1000 -1500 तक मिल रही है वन निगम के पूर्व कर्मचारियों को पेंशन 



 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर हिमाचल प्रदेश वन निगम पेंशनर संघ की एक बैठक आज अनिल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में नूरपुर में आयोजित हुईl बैठक में उन पूर्व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई जो सरकार की कथित भेदभावपूर्ण पेंशन नीति के कारण अपनी बीमारी का सुनिश्चित इलाज नहीं करवा सके तथा मौत के मुंह में समा गएl इस प्रकार अकाल चल वसे पूर्व वन निगम कर्मचारियों को इस बैठक में इस स्थिति के लिए वर्तमान वक्त सरकार दोनों को कोसा गया l सक्सेना ने कहा कि विधायकों व मंत्रियों के वेतन पर बैठने बनाए जाने में जरा भी देर नहीं लगती जबकि वन निगम के पूर्व कर्मचारी अपनी पेंशन के लिए कब से संघर्ष कर रहे हैं उन्हें पेंशन के नाम पर महज 1000-1500 दिए जा रहे हैं जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है l सरकार आर्थिक तंगी का रोना रोती है जबकि करोडो रूपये की राशि बेफिजूल में फूंकी जा रही है l वन निगम के कुछ एक कर्मचारी पेंशन ले रहे हैं जबकि एक बड़े वर्ग को वंचित रखा गया हैl


कोई टिप्पणी नहीं