डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं में वार्षिकोत्सव ‘स्मृतम’ का भव्य आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं में वार्षिकोत्सव ‘स्मृतम’ का भव्य आयोजन

 डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं में वार्षिकोत्सव ‘स्मृतम’ का भव्य आयोजन


मनाली : ओम बौद्ध /

डीएवी पब्लिक स्कूल कटराईं में वीरवार, 11 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘स्मृतम’ बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के सेक्रेटरी रविन्द्र तलवार तथा उनकी धर्मपत्नी ललिता तलवार ने शिरकत की। वहीं एआरओ एचपी ज़ोन-सी के. एस. गुलेरिया एवं उनकी धर्मपत्नी वंदना गुलेरिया समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे।समारोह में अनेक प्रतिष्ठित अतिथि गण उपस्थित रहे, जिनमें डीएवी कटराईं के प्रबंधक आर. एस. राणा, स्कूल के वाइस चेयरमैन नरेश कटोच, एलएमसी मेम्बर मोहिंदर कटोच, डॉ. संदीप दतवालिया, राकेश राणा तथा विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हुए।

इसके अतिरिक्त मीडिया प्रेसिडेंट सुरेश आचार्य अपने मीडिया सहयोगियों सहित, पीटीए प्रेसिडेंट नतीश उपाध्याय, रिटायर्ड एसडीओ (पीडब्ल्यूडी) मेंहदी रत्ता, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर विकास बहल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खराहल के प्रधानाचार्य ललित शर्मा तथा यंग सोशल एक्टिविस्ट मिस मानवी शर्मा भी समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया और डीएवी गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया चंद्रिका मल्होत्रा ने समारोह में आए अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया तथा उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सूचनाप्रद एवं प्रेरणादायक स्किट का प्रदर्शन किया । इसके अतिरिक्त बंबल बी डांस,हैप्पी लाइफ डांस,इंडो वेस्टर्न डांस, रिब्बन डांस,योग प्रदर्शन,सालसा, चार्ली चैपलिन डांस,गरबा, गिद्दा,कुल्लुवी नृत्य,देशभक्ति नृत्य, महाभारत और विद्यार्थियों द्वारा आर्य समाज पर आधारित सुंदर संवाद की प्रस्तुति दी गई जिसमें दयानंद सरस्वती जी की महिमा का गुणगान करते हुए उनके आदर्शों को प्रस्तुत किया,जो कि इस समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

तत्पश्चात मुख्यातिथि ने सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्होंने इस वर्ष की न्यूजलेटर और स्कूल मैगज़ीन ‘मनुधरा’का विमोचन भी किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए और सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय प्रधानाचार्या और शिक्षकों को भी इस अदभुत आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। अंत में प्रधानाचार्या महोदया ने इस वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और छात्रों की शानदार प्रस्तुति के लिए उनकी सराहना भी की।उन्होंने सभी के सहयोग और समर्थन के लिए आभार भी प्रकट किया और कहा हम सभी शिक्षा और संस्कृति के इस प्रकाश को आगे बढ़ाएं। शांतिपाठ के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं