इंडियन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन
इंडियन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया आयोजन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
इंडियन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कटोरा में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ महाविद्यालय के प्रो. अजय भी उपस्थित रहे।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न अभिनय और मुद्राओं से 1857 के विद्रोह का प्रदर्शन कर भारत की आज़ादी के इतिहास को ताज़ा कर दिया। बच्चों की देशभक्ति से सराबोर इन प्रेरणादायक अनूठी प्रस्तुतियों की मुख्यातिथि उपेंद्र शर्मा ने भी खूब सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों के वार्षिक समारोहों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से केवल नृत्य आदि कर बच्चे केवल मनोरंजन ही कर पाते हैं। लेकिन यह पहली बार है कि इस तरह भारत की आज़ादी के इतिहास को तरोताजा कर नई पीढ़ी को प्रेरणादायक संदेश व जानकारी देकर एक नई मिसाल कायम की है। देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए बीर योद्धाओं के इतिहास से बाकिफ करवाने के लिए पश्चिमी सभ्यता में रंगती जा रही नई पीढ़ी के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी हैं।
स्कूल के नन्हें बच्चों ने अपनी अनूठी प्रस्तुतियों से स्कूल के नाम इंडियन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को सार्थक कर दिया। यह स्कूल आठवीं तक ही है।
स्कूल की मुख्याध्यापक रेणुबाला ने स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत करवाया। स्कूल के प्रबंधक निदेशक तिलक राज धीमान ने मुख्यातिथि को टोपी पहनकर सम्मानित किया। बाद में बच्चों को पुरस्कार बांट कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व कॉलेज प्राचार्य एचएल धीमान, पूर्व प्रधान राज शहरिया सहित अभिभावक व गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं