जीजीडीएसडी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
जीजीडीएसडी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर पच्चीस यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस मानवीय एवं सामाजिक कार्य की सराहना की।
रक्त बैंक की टीम में सिविल अस्पताल पालमपुर से प्रभारी डॉ. डी. एस. बिंद्रा, स्टाफ नर्स प्रियंका शर्मा, नर्स प्रभारी बिंटा, देश राज तथा
पूजा द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार ने कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय कैडेट कोर के समन्वयक सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार, सहायक प्राध्यापक यशविंदर सिंह और सहायक प्राध्यापक मीनाक्षी के कुशल नेतृत्व में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं