गुरु नानक देव स्पोर्ट्स क्लब नंगलाहड जाटोली द्वारा बॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया
गुरु नानक देव स्पोर्ट्स क्लब नंगलाहड जाटोली द्वारा बॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर गुरू नानक देव स्पोर्ट्स क्लब नंगलाहड़ जटोली द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट में विधायक रणबीर सिंह निक्का ने आज बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करते हुए युवाओ को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे ग्रामीण खेलों के आयोजनों से युवाओ को खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सकता हैl उन्होंने ने कहा कि नूरपुर मे यहा कहीं भी ऐसे आयोजन किए जाते हैं वो हमेशा आयोजको का साथ ही युवाओं के मनोबल को बढ़ावा देता हैl इस अवसर पर एस एस एम कॉलेज दीनानगर पंजाब की टीम इस वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही जिन्हें 45000 रू की राशि दी गई व उप विजेता सावन क्लब हरियाणा की टीम रही जिन्हें 30000 रू की राशि दी गईl इस मौके पर पंचायत प्रधान करनैल सिंह पिंका व शेर संधू व वारींद्र ठाकुर अर्जुन सेन इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेl


कोई टिप्पणी नहीं