नूरपुर एसडीएम की शिरकत में नगर परिषद मे नशा निवारण समिति गठित की गई
नूरपुर एसडीएम की शिरकत में नगर परिषद मे नशा निवारण समिति गठित की गई
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश सरकार के नशे के खिलाफ जागरूक प्रोग्राम को धरातल पर लाने के लिए आज नूरपुर एसडीएम कार्यालय में एक नशे के खिलाफ रोक लगाने के लिए एक नशा निवारण समिति का गठन नगर परिषद के हर वार्ड में किया गयाl इस बैठक की शिरकत नूरपुर एसडीएम अरुण शर्मा ने करते हुए नगर परिषद के लगभग सभी नगर पार्षदों को संबोधन में कहा नशे के खिलाफ नूरपुर नगर परिषद के 9 वार्ड में चार सदस्य वाली कमेटी का गठन किया गया हैl इस कमेटी का मकसद ही होगा कि अगर शहर के किसी भी वार्ड में कोई नशे का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो इस समिति के मेंबर अपने वार्ड में प्रशासन को सहयोग देंगे व ऐसे युवाओ को नशे से मुक्त करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया हैl अपने वार्डों में किस प्रकार युवाओं को नशे से दूर रखना है इसके लिए पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी गुप्त सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जाएगा l शर्मा ने सभी नगर पार्षदों से इस मामले में सहयोग मांगते हुए कहा है कि आज के दौर में युवा पीढ़ी नशे के कारोबार में डूबकर अपनी जिंदगियां खराब कर रही है इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया है l राज्य सरकार अब इस मामले में गंभीर हैं और गैर राजनीतिक नजरिये से इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत हैl इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए l उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूलों में भी जोर जोर से चलाया जा रहा है इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए हम सबको मिलकर समाज को मजबूत करना है और युवा पीढ़ी को नशे से बचाना यह हमारा उद्देश्य है इसलिए हम सबको एकत्रित होकर नशे को भगाना है चाहे वह चिट्टे का नशा है चाहे वह कोई भी नशा हो l बैठक में कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी आरएस वर्मा व नूरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा और शिबू व परिषद की उपाध्यक्ष रजनी महाजन व नगर पार्षद गौरव महाजन व प्रवेश मेहरा इत्यादि नगर पार्षद उपस्थित थे l


कोई टिप्पणी नहीं