प्रिया कुमारी ने ऐथलेटिक्स मीट में जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता, पालमपुर कॉलेज का नाम रोशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रिया कुमारी ने ऐथलेटिक्स मीट में जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता, पालमपुर कॉलेज का नाम रोशन

 प्रिया कुमारी ने ऐथलेटिक्स मीट में जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता, पालमपुर कॉलेज का नाम रोशन


शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की छात्रा प्रिया कुमारी ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में 8 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक आयोजित वार्षिक अंतर महाविद्यालय, हिमाचल प्रदेश ऐथलेटिक्स मीट 2025 में जेवलिन थ्रो गतिविधि में द्वितीय स्थान लेकर रजत पदक प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सूद ने खेल प्राध्यापक डॉ खुशीराम भगत और प्रिया कुमारी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। भविष्य में ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। इस सफलता में खेल समिति की संयोजिका लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा का सहयोग भी सराहनीय रहा। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉक्टर खुशी राम भगत ने खिलाड़ियों की तैयारी और अनुशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कोई टिप्पणी नहीं