नई एर्टिगा गाड़ी 9 महीने चार बार खराब। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नई एर्टिगा गाड़ी 9 महीने चार बार खराब।

 नई एर्टिगा गाड़ी 9 महीने चार बार खराब।

टैक्सी चालक को उठानी पड़ रही भारी परेशानी।

कार कम्पनी कार को एक्सचेंज नई कार दे।


मामला शाहपुर के लपियाणा के डिब्बर गाँव का।

शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर उपमण्डल के तहत पड़ते लपियाना के गांव डिब्बर निवासी इंद्र ने नगरोटा सुरियाँ स्थित मारुति शोरूम से लगभग एर्टिगा गाड़ी खरीदी थी, लेकिन कुछ ही महीनों में यह गाड़ी उनके लिए परेशानी का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी के खरीददारी के मात्र नौ महीनों के भीतर वाहन चार बार खराब हो चुका है, जिससे मालिक को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इंद्र सिंह का कहना है कि वे हर बार कंपनी के सर्विस सेंटर का चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा। उन्होंने शोरूम और कंपनी से गाड़ी की गुणवत्ता को लेकर कड़ा सवाल उठाया है।उंन्होने बताया कि गाड़ी लोन पर ले रखी है और टैक्सी परमिट है। लेकिन आज चौथी बार गाड़ी का क्लच काम नहीं कर पा रहा है। इससे पहले भी 3 दफा ये नई गाड़ी को समस्या आई। गाड़ी को टोचेन करके वर्कशाप लेकर गए मैकेनिक ने ठीक करने का दावा भी किया लेकिन बाबजूद इसके समस्या जस के तस बनी हुई है। आज भी सवारी लेकर दिल्ली जाने था लेकिन लपियाना बीच बाजार में क्लच काम करना बंद हो गया। सवारियों को दूसरी गाड़ी करके भेजना पड़ा। उंन्होने बताया कि गाड़ी की वारटी को 3 महीने बचे है उंसके बाद कम्पनी वाले भी वारंटी खत्म होने का पल्ला झाड़ लेंगे। उंसके बाद मैं किसके पास जाऊंगा।पीड़ित इंद्र ने मांग उठाई है कि कंपनी उनकी समस्या का समाधान करें या फिर गाड़ी रिप्लेस कर दें। अन्यथा मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।उधर, शोरूम नगरोटा सुरियाँ के आउटलेट मैनेजर शुभकरण से बात हुई तो उन्होंने बताया कि करीबन 4 गाड़ियों में यही समस्या आई थी।गाड़ी के मालिक से बात हुई है जल्द की गाड़ी के क्लच से सम्बंधित मशीनरी को बिना कोस्टा रिप्लेस कर दिया जाएगा। उंन्होने परेशानी के लिए खेद प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं