एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न

एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई संपन्न


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

एलीट ग्रुप की मासिक बैठक पीसी विश्वकर्मा संयोजक की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व मैनेजर गोरख सिंह कांग्रेस के स्थानीय सचिव राम पाल धीमान तथा मदन कबीर और डॉ गुलशन चौधरी सुदर्शन सिहौल ,कुलवंत कौर ,पंकज चौधरी ऑन लाइन हिस्सा लिया।लोकतंत्र की सुरक्षा एस आई आर जैसे गम्भीर मुद्दों पर चिंतन हुआ।

समूह ने दिन प्रतिदिन कमजोर हो रहे लोकतांत्रिक ढांचे पर चिंता व्यक्त की और सरकार राष्ट्रपति से मांग की संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता निष्पक्षता,और निर्भयता को फिर से स्थापित किया जाए मीडिया को गोदी मीडिया न बनाकर पूर्णतया स्वतंत्रता दी जाए और संविधान में संशोधन के संवैधानिक दर्जा और विशेष अधिकार दिए जाएं।न्यायपालिका निडर रहे एसे उपाय किया जाएं और चुनाव मुख्य आयुक्त की नियुक्ति या तो तीन सदस्यीय मंडल जिसमें प्रधानमंत्री,विपक्ष नेता और मुख्य न्यायधीश शामिल हो या राज्य सभा दो तिहाई बहुमत चुनाव आयोग को चुने।

एस आई आर ग्रुप पर राम पाल धीमान ने प्रस्ताव रखा एस आई आर मामले में कम से कम छह महीने समय रखें और बूथ लेवल अधिकारी पर ज्यादा दवाब बनाएं।,बैंक प्रबंधक रिटायर्ड गोरख सिंह धीमान के प्रस्ताव को ग्रुप ने सहमति दी और मांग कि व्यास प्रबंधक बोर्ड नगरोटा सुरियां में झील के साथ सटे स्कूल रेस्ट हाउस वो साथ लगती वस्तियों की सुरक्षा के लिए 2 किलोमीटर मजबूत डगा लगाकर जमीन के भूकशरण को रोके।

कोई टिप्पणी नहीं