विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर की मासिक बैठक में लंबित मांगों को लेकर सरकार व बोर्ड पर कड़ा रोष
विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर की मासिक बैठक में लंबित मांगों को लेकर सरकार व बोर्ड पर कड़ा रोष
आज दिनांक 12 दिसंबर को पालमपुर विद्युत पेंशनर फोरम की मासिक बैठक का आयोजन पी डब्लू डी रेस्ट हाउस के प्रांगण में संस्थापक अध्यक्ष ई एस एल भाटिया जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान ई बी डी मिश्रा जी ने की ओर लगभर 100 से ज्यादा विद्युत पेंशनर्स साथी शामिल हुए ओर सभा को संबोधित करते हुएय धर्म चंद, बी आर राणा रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता,अमर सिंह,ओमप्रकाश शर्मा जिला उपप्रधान,रमेश बाबा, बी डी मिश्रा,संतोष शरोत्री सचिव,शशि गुप्ता वित सचिव, एस एल भाटिया इत्यादि ने पेंशनरों की ज्वलंत लंबित मागों को हल करवाने के लिए बोर्ड प्रबंधक एवं सरकार से गुहार लगाई।बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ सेठी ने संबोधित करते हुए सदस्यों को प्रदेश में चल रही संघर्ष की गतिविधियों के बारे में बताते हुए अवगत करवाया कि बोर्ड को 17 दिसंबर से पहले वार्ता के लिए प्रदेश नेतृत्व को बुलाने के लिए पत्र लिखा है अगर वार्ता के लिए बुलावा सही समय पर नहीं आया तो प्रदेश स्तर पर पेंशनर डे नगरोटा के ओ बी सी भवन में मनाए जा रहे कार्यक्रम में हजारों विद्युत पेंशनर प्रदेश भर से इकट्ठा हो कर ई ए एस गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष एवं चंदर सिंह मंड्याल महासचिव को संघर्ष की रूपरेखा बनाने के लिए बाध्य करेंगे।क्योंकि पेंशनरों के सब्र का प्याला बोर्ड के उच्च अधिकारियों के नकारात्मक रवैए से भर चुका है प्रदेश सरकार के चरण बद्ध बकायों के भुक्तान के आदेशों को भी बोर्ड लागू नहीं कर रहा है वक्ताओं ने आशंका जताई कि क्या मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन बोर्ड के अधिकारी नहीं कर रहे,लोगों के संशोधित वेतन,पेंशन, gratuity, लीव इनकैशमेंट,महंगाई भत्ते के बकायों को भी सरकार के आदेशानुसार अदायगी न कर के मुख्यमंत्री के आदेशों को धज्जियां उड़ा रहे है। प्रमाण स्वरूप अभी बोर्ड के एक वित्त सदस्य द्वारा उनके घोटालों को उजागर करने के लिए वीडियो जारी करने के अपराध में अपने ड्राइवर को नौकरी से ही निकल दिया गया।लोगों के बच्चों की शादियों के लिए भी बकायों को प्राथमिकता के आधार पर नहीं दिया जा रहा, चहेते ठेकेदारों के बकाए लगातार दिए जा रहे, बोर्ड को कर्ज में धकेलने वाली नीतियों को लागू करके मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है मुख्यमंत्री महोदय को फोरम के नेतृत्व द्वारा सारी बातें ध्यान में लाने के बावजूद सरकार संज्ञान नहीं ले रही है।बैठक में मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया कि जो वायदा अपने विधान सभा के सेशन के बाद विद्युत पेंशनर फोरम के नेतृत्व से वार्ता करके समस्याओं को सुलझाने का किया है उसको शीघ्र पूरा करके वृद्ध पेंशनरों को राहत पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री खुद कहते है कि मैं कर्मचारी का बेटा हूं दर्द समझता हूं, सेठी ने मुख्यमंत्री महोदय से कहा है कि आपके उप मुख्यमंत्री भी एक बड़े कर्मचारी नेता के बेटे है मुकेश अग्निहोत्री के पिता जी भी अपने समय में प्रदेश के बड़े स्तर के नेता रहे है और बिजली बोर्ड की यूनियन के मुख्यालय न्यू thisal बैंक बिल्डिंग में बैठकर प्रदेश के आंदोलनों का संचालन करते रहे है उनके साथ आंदोलनों का संचालन करने वाले श्री चंदर सिंह मंड्याल फोरम के महामंत्री है और पेंशनरों के लंबित देय बकायों के लिए अपनी 78 वर्ष की आयु में भी अस्वस्थ शरीर के साथ संघर्ष रत है और कोई सुनवाई कर्मचारियों के बेटे जो सरकार चला रहे है नहीं कर रहे है जिनमें मुख्य मंत्री,उप मुख्यमंत्री मुख्य रूप से शामिल है।पेंशनरों ने हैरानी व्यक्त की कि कर्मचारियों द्वारा बनाई गई सरकार कर्मचारियों के बेटे ही चला रहे है और फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही तीन साल का जश्न मना रहे ओर पेंशनर संघर्ष करने को मजबूर है। सेठी ने यह भी खास तौर पर सूचना दी कि पालमपुर से करीब 150 पेंशनर नगरोटा बागवा में पेंशनर डे में भाग लेंगे । ओर 12 जनवरी को पालमपुर शाखा के चुनाव रोटरी भवन पालमपुर में होने जा रहे है जिसमें लगभग 400 चार सौ सदस्य अगले तीन वर्षों के लिए अपनी कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं