राजा का तालाब (कांगड़ा): हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो का लंबे समय से बंद पड़ा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजा का तालाब (कांगड़ा): हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो का लंबे समय से बंद पड़ा

 राजा का तालाब (कांगड़ा): हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो का लंबे समय से बंद पड़ा


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

 जसूर–पंजरोड–गोलवां बड़ी–बतराहन–पदेहड़ रूट बुधवार को आखिरकार फिर से बस सेवा के साथ शुरू हो गया। रूट पर बस आज से चल पड़ी है, जिसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी।


रूट बहाली की सूचना व बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। बीते माह एसडीएम कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में समिति सदस्यों ने कोरोना काल से बंद पड़े इस रूट को खोलने की मांग जोरदार तरीके से उठाई थी।


स्थानीय निवासियों रणवीर सिंह, रवींद्र सिंह, पुरुषोत्तम लाल, अशोक कुमार, तेजपाल, रछपाल सिंह, मुकेश मनकोटिया, पवन कुमार सहित अन्य लोगों ने रूट बहाल होने और बस चलने पर प्रसन्नता जताई।

बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान ने बताया कि यह क्षेत्र की एकमात्र सरकारी बस सेवा थी, जिसके बंद रहने से छात्र–छात्राओं और दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।


बस सेवा आज शुरू होने पर लोगों ने परिवहन निगम और स्थानीय विधायक भवानी सिंह पठानिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं