पूर्व सैनिक लीग पालमपुर में मंगलवार को 1971 युद्ध का विजय दिवस और मासिक बैठक का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व सैनिक लीग पालमपुर में मंगलवार को 1971 युद्ध का विजय दिवस और मासिक बैठक का आयोजन किया गया

 पूर्व सैनिक लीग पालमपुर में मंगलवार को 1971 युद्ध का विजय दिवस और मासिक बैठक का आयोजन किया गया। 


लीग अध्यक्ष रमेश डढवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएस अस्पताल जालंधर की ओर से निश्शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। इसमें अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुधीर सूद की टीम ने लगभग 50 लोगों का रक्तचाप व मधुमेह जांच के साथ चिकित्सीय परामर्श दिया। 

1971 युद्ध के विजय दिवस को लेकर पूर्व सैनिकों में उत्साह रहा। इस युद्ध में शामिल रहे अनेकों पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दी तथा अपने अनुभव सांझा किए। प्रेस सचिव कुलदीप राणा ने बताया कि अध्यक्ष रमेश डढवाल ने उपस्थिति को 1971 युद्ध की स्मृति करवाते हुए भारतीय सेना के साहस की सराहना की। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमारी सेना ने दुश्मन के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का गठन हुआ। वरिष्ठ पूर्व सैनिक रश्म चंद कटोच ने भी तत्कालीन युद्ध की स्मृतियां सांझा की और बताया कि विभाजन से पहले दो सैनिकों ने एकसाथ कमीशन पास किया और लेफ्टिनेंट बने, लेकिन विभाजन में एक पाकिस्तान में उच्च अधिकारी बना। लेकिन 1971 युद्ध में जब वहीं सेनाधिकारी भारतीय सेनाओं का बंदी बना और दोनों उच्चाधिकारियों का सामना हुआ, तो पाकिस्तानी उच्चाधिकारी के आंसू निकल गए। अन्य कई लोगों ने भी युद्ध को लेकर स्मृतियां सांझा की और साथी सैनिकों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। महासचिव रणजीत कटोच ने बताया कि आगामी मासिक बैठक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के साथ होगी तथा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गगन ठाकुर, विक्रम कटोच, बक्शी चंद, सुभाष शर्मा, रमेश चंद, सुभाष चंद राणा, संतोष कटोच आदि सहित वीर नारियां व लगभग 60 पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं