काश! डाक्टर शिव कुमार होते तो कव का बन गया होता रोटरी "राम भवन" :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
काश! डाक्टर शिव कुमार होते तो कव का बन गया होता रोटरी "राम भवन" :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा यह सर्वविदित है जून 1989 में पालमपुर के रोटरी भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के अन्तिम दिन अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था । तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिन्दू परिषद के कडे संघर्ष , अयोध्या में राम जन्म भूमि आन्दोलन को लेकर कई कार सेवकों की शहादत के उपरान्त यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में मन्दिर का उदघाटन हुआ । पूर्व विधायक ने कहा यही नहीं मन्दिर के उदघाटन के लगभग दो वर्ष बाद अव माननीय प्रधानमन्त्री ने इसी मन्दिर के शिखर पर असंख्य राम भक्तों की गरीमामयी उपस्थिति में बीस फुट लम्बी भगवा पताका फहरा कर एक ओर शानदार पर्व मनाया । पूर्व विधायक ने कहा आज से दो वर्ष पूर्व ही जव इसी मन्दिर के उदघाटन की तैयारियों के प्रचार प्रसार को लेकर पूरे भारतवर्ष में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसी कड़ी में जव पालमपुर के रोटरी भवन में भी दिग्गज भाजपा नेता पूर्व मुख्यमन्त्री मन्त्री , पूर्व केन्द्रीय एवं पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्य समिति के आयोजक शान्ता कुमार द्वारा मन्दिर के उदघाटन पर्व को लेकर इसी रोटरी भवन में बैठक की गई तो संस्मरण सांझा करते हुए उन्होंने कहा यह वही हाल है जहां अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण का पार्टी ने संकल्प लेकर प्रस्ताव पारित किया था । ऐसे में शान्ता कुमार ने सुझाव दिया कि क्यों न इस भवन का नाम "राम भवन" रखा जाए । शान्ता कुमार की इस भावना अर्थात विचार को हमने रोटरी क्लब के जिम्मेवार प्रतिनिधियों के समक्ष व्यक्तिगत तोर पर रखा गया । पूर्व विधायक ने रोटरी क्लब के तमाम प्रतिनिधियों को स्मरण करवाया कि नब्बे के दशक में प्रत्यक्ष दर्शी के तोर पर जव अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर जो सबसे बड़ा एतिहासिक आन्दोलन हुआ था । उस वक्त मुलायम सिंह सरकार ने जिस वेरहमी के साथ निहत्थे कार सेवकों के ऊपर गोलियाँ वरसाई थी । सरेआम मुलायम सरकार ने इस गोली काण्ड में मारे गये कार सेवकों के शवों को निर्दयता के साथ सरयू नदी में फैंक कर वहा दिया था । उस वक्त हिन्दुस्तान की जनता ने सरयू नदी में कार सेवकों के शवों को तैरते हुए बखूबी देखा था । इस तरह दिल को दहला देने वाले इस तांडव को देखकर उस वक्त के विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक् ष अशोक सिंघल ने राष्ट्रीय आह्वान किया कि सभी विधायक सो सो कार्यकर्ताओं का जत्था लेकर अयोध्या पहुंचे । ऐसे में अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण व बाबरी मस्जिद विध्वंस का संकल्प लेकर डाक्टर शिव कुमार जी के नेतृत्व हम सिर पर कफन बांध कर अयोध्या पहुंचे थे। पूर्व विधायक ने कहा अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण को लेकर ऐसी भावना डाक्टर शिव कुमार के साथ हम सभी साथियों की थी । तो फिर रोटरी क्लब के संस्थापक रहे डाक्टर शिव कुमार जी द्वारा बनाए गए रोटरी भवन के तत्वाधान में " राम भवन" के नामाकरण से गुरेज क्यों ?


कोई टिप्पणी नहीं