वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ
वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डन्नी एवं क्लस्टर प्राथमिक विद्यालयों के द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आज आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में सेवानिवृत्त तहसीलदार सरताज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं उनके साथ वैज्ञानिक अधिकारी रवि शर्मा और जिला परिषद् सदस्य हरदीप सिंह दीपू और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वीणा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की इस अवसर पर आराधना से की गई। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य वरुण शर्मा ने विद्यालय स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व बृजेश पठानिया और विशेष रूप से पधारे पूर्व सैनिकों सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय स्टाफ ने मुख्य अतिथि एवम अन्य गणमान्य अतिथियों कोर शॉल, हिमाचली टोपी और समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों व विद्यार्थियों में अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन संस्था द्वारा पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिमाचली लोक- नृत्य, पंजाबी गिद्दा, छोटे बच्चों द्वारा गणित विषय पर प्रस्तुति और विशेषकर छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगासन रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल- कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश दिया और युवा-पीढ़ी को नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। कार्यकारी प्रधानाचार्य वरुण शर्मा और विद्यालय स्टाफ ने विशेष रूप से विजय दिवस का उल्लेख करते हुए पूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए और साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं