सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमलेला आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सतीश धीमान ने करते हुए स्वयंसेवकों से अनुशासित होकर शिविर को सफल बनाने का आहवान किया। एक सादे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए सतीश धीमान का भव्य स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिविर के महत्व और विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश। उन्होंने शिविर को सुरक्षित और सुचारू रूप से कामयाब करने हेतु स्टाफ के सभी सदस्यों से मिलकर सहयोग करने का आग्रह किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय सिहोल सात दिवसीय शिविर में होने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू निषेध, स्वच्छता अभियान, स्वच्छ पेयजल, स्वस्थ्य जीवन शैली,स्वयंसेवी भावना को विकसित करने के मूल्य एवं आदर्शों आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम अधिकारी मैडम नीशा कुमारी ने बताया कि विद्यालय अध्यनरत जमा एक व जमा दो के 27 छात्र छात्राएं कर्मठ स्वयंसेवी के रूप में शिविर में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता अश्विनी कुमार,व्रृजेश शर्मा, चरणजीत सिंह,वलविंदर सिंह,रेनू बाला, बबिता देवी,रीना देवी,दीप धीमान,आकाश ठाकुर,शशि धीमान, नितिन ठाकुर आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित हुए।


कोई टिप्पणी नहीं