सेना विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का सम्मान
सेना विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का सम्मान
बिलासपुर
16 दिसंबर 1971 भारत–पाक युद्ध में देश व प्रदेश के शहीदों की स्मृति में शहीद नंतराम वैलफेयर मेला व दंगल समिति कोठीपुरा द्वारा सेना विजय दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैटरन वारंट ऑफिसर भंडारी राम ठाकुर उपस्थित रहे। उन्हें तिरंगा बैज व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वीर नारियों को तिरंगा बैज, शाल व कंबल भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा को शहीद नंतराम की धर्मपत्नी वीर नारी मीरा देवी व उनके पुत्र संजीव कुमार द्वारा परिवार सहित तिरंगा बैज, स्मृति चिन्ह व कंबल देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वतंत्रता सेनानी वीर नारी प्रेमी देवी शास्त्री को भी तिरंगा बैज व शाल से सम्मानित किया गया।
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे 1971 युद्ध के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पण व रिथ-लेइंग के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में समिति के सदस्य—वरिष्ठ उपप्रधान प्रकाश चंद चौहान, उपप्रधान प्रकाश चंद शर्मा, मुख्य सलाहकार रोशन लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव महेंद्र नाथ, वीर नारी मीरा देवी, सलाहकार अशोक कुमार, धीरेंद्र पाल, हंसराज, रतन लाल ठाकुर, सूबेदार रतन लाल सहित परिवहन समिति ऋषि मार्कंडेय के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन सुरेंद्र कुमार राणा, सूबेदार मेजर प्यारे लाल, सूबेदार मेजर तारा चंद, पंचायत प्रधान नंदलाल ठाकुर, अशोक सैनी, चमेल सिंह, वीर नारियां—सुंकी देवी, रतनी राजपूत, रतनी राणे, चंदा कली, नारायणी देवी, नीलम शर्मा, नरेंद्र शर्मा, पिंकी, रुक्मणी देवी, द्रौपदी देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के बलिदान को याद करना, पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के सम्मान के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं