विश्व चक्षु बोले, '94 साल के बुजुर्ग की पेंशन पर कुंडली मारकर बैठी सुक्खू सरकार, क्या यही है बुजुर्गों का सम्मान? - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व चक्षु बोले, '94 साल के बुजुर्ग की पेंशन पर कुंडली मारकर बैठी सुक्खू सरकार, क्या यही है बुजुर्गों का सम्मान?

 विश्व चक्षु बोले, '94 साल के बुजुर्ग की पेंशन पर कुंडली मारकर बैठी सुक्खू सरकार, क्या यही है बुजुर्गों का सम्मान?

पांच महीने से पेंशन गायब, कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता का शर्मनाक चेहरा उजागर


वृद्धावस्था में भीख की हालत में पहुंचे बुजुर्ग, कांग्रेस सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सीमित

न वादे पूरे, न पेंशन समय पर—कांग्रेस सरकार के ‘संकल्प’ हुए फेल

धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने जिला कांगड़ा के थाना बरग्रां ‘सून्ही’ क्षेत्र के 94 वर्षीय बुजुर्ग भगवान दास शर्मा को पिछले पांच महीनों से वृद्धावस्था पेंशन न मिलने को कांग्रेस सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील कार्यशैली का जीता-जागता उदाहरण बताया है।


एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि जिन बुजुर्गों के सम्मान और सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें सुक्खू सरकार मंचों से करती है, वही बुजुर्ग आज दवाइयों, राशन और दैनिक जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर होने को मजबूर हैं। यह केवल एक भगवान दास शर्मा की पीड़ा नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में पेंशनर्स के साथ हो रहे अन्याय की भयावह तस्वीर है।


उन्होंने कहा कि कांगड़ा, मंडी, ऊना, सिरमौर, चंबा और हमीरपुर सहित कई जिलों से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जहां बुजुर्ग पेंशनर्स को महीनों तक पेंशन नहीं मिल रही। कहीं तकनीकी खामियों का बहाना बनाया जा रहा है, तो कहीं फाइलें दफ्तरों में धूल फांक रही हैं। कई बुजुर्गों को पंचायतों, तहसीलों और समाज कल्याण कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही।


एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि यह स्थिति साबित करती है कि कांग्रेस सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं केवल कागज़ों और विज्ञापनों तक सीमित रह गई हैं। जमीनी स्तर पर न तो कोई निगरानी है और न ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई का साहस।


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 94 वर्षीय भगवान दास शर्मा सहित प्रदेश के सभी लंबित पेंशन मामलों का तत्काल निपटारा नहीं किया गया और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भारतीय जनता पार्टी इस बुजुर्ग-विरोधी रवैये के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक आंदोलन करेगी।


विश्व चक्षु ने दो टूक कहा कि बुजुर्गों के सम्मान, आत्मसम्मान और जीवन-यापन से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और सुक्खू सरकार को इस संवेदनहीनता का राजनीतिक जवाब देना ही पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं