स्टेट लेवल निपुण एवं राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में महाविद्यालय रिवालसर की 8 रेंजर्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
स्टेट लेवल निपुण एवं राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में महाविद्यालय रिवालसर की 8 रेंजर्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
रिवालसर : अजय सूर्या /
भारत स्काउट एंड गाइड्स के स्टेट ट्रेनिंग सेंटर, रिवालसर में दिनांक 9 से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित स्टेट लेवल निपुण टेस्ट एवं राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में हिमाचल प्रदेश के 35 महाविद्यालयों से लगभग 280 रेंजर्स ने भाग लिया।
इस राज्य स्तरीय शिविर में महाविद्यालय रिवालसर की कुल 8 रेंजर्स ने सहभागिता की, जिनमें से 7 रेंजर्स ने निपुण टेस्ट कैंप तथा 1 रेंजर ने राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में भाग लेकर अपनी दक्षता, अनुशासन एवं प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। शिविर के दौरान रेंजर्स को नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, अनुशासन तथा स्काउट–गाइड्स के मूल सिद्धांतों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही निपुण एवं राज्य पुरस्कार की परीक्षाएँ भी आयोजित की गईं।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.सी. कश्यप, रेंजर लीडर अंजली परमार एवं रोवर लीडर कुलदीप कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व गैर-शिक्षक वर्ग ने सभी प्रतिभागी रेंजर्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय रिवालसर की रेंजर्स की यह उपलब्धि संस्थान के लिए गौरव का विषय है।


कोई टिप्पणी नहीं