जसूर क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण बना जाम का कारण - Smachar

Header Ads

Breaking News

जसूर क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण बना जाम का कारण

जसूर क्षेत्र में फोरलेन सड़क निर्माण बना जाम का कारण

  अथॉरिटी की लापरवाही से ट्रैफिक पुलिस को जाम के कारण करनी पड़ती है बड़ी मशक्त


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर फोरलेन निर्माण बना जाम का कारण: एनएच-154 जसूर में आधा-आधा घंटा फंसे लोग, राहगीर व चालक बेहाल पर विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ दिखाई दे रहा हैl ऐसा इस क्षेत्र में क्षेत्र वासियों का कहना है कि काफी सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर जसूर क्षेत्र में चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के चलते रोज़ाना लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। इस जाम ने न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल राहगीरों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन के अधिकांश समय सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आधा-आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। साथ में कई जख्मी हो चुके हैं फिर भी विभाग चुस्त नहीं हैl जबकि समय-समय पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा क्षेत्र के थानों से नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट की डिटेल ली जाती है lस्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन का कार्य तो विकास के लिए जरूरी है, लेकिन कार्य की धीमी गति और उचित ट्रैफिक प्रबंधन न होने के कारण जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बढ़ती गाड़ियों की संख्या और क्षेत्र में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होने से हालात और बिगड़ जाते हैं। सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहन भी जाम को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रैफिक संभालते हुए पुलिस कर्मियों के “पसीने छूट रहे हैं”, लेकिन सीमित संसाधनों और लगातार बढ़ते दबाव के कारण जाम पूरी तरह खुलवाना मुश्किल हो रहा है। कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है, जो चिंता का विषय है। इस मामले में क्षेत्र वासियो मे राहगीरों का कहना है कि उन्हें रोज़मर्रा के कामों के लिए जसूर से गुजरना पड़ता है, लेकिन जाम के कारण आधा-आधा घंटा सड़क पर ही निकल जाता है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए तथा ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए और अस्थायी पार्किंग की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि आम जनता को इस गंभीर समस्या से कुछ राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं