सिंचाई और पेयजल योजनाओं को रिस्टोर कर समुचित जल आपूर्ति करना प्राथमिकता : कृष्ण कुमार शर्मा
सिंचाई और पेयजल योजनाओं को रिस्टोर कर समुचित जल आपूर्ति करना प्राथमिकता : कृष्ण कुमार शर्मा
नेरचौक : अजय सूर्या /
जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त कर सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित सभी पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को आवश्यकता अनुसार रिस्टोर किया जा रहा है, ताकि लोगों को पीने के पानी और कृषि सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि हालिया आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं के सुधार के लिए बजट का प्रावधान किया गया है तथा कार्य तेज गति से जारी है। लेफ्ट और राइट बैंक सिंचाई योजनाओं में दो बोरवेल, पुरानी मशीनरी और क्षतिग्रस्त कुहलों के खराब पॉइंटों के सुधार कार्य किए जा रहे हैं। राइट बैंक सिंचाई योजना, जिसे जैन इरिगेशन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, में करीब 400 डिस्ट्रीब्यूशन चैम्बर्स के सुधार कार्य को भी प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना पर लगभग 16 करोड़ रुपये खर्च होने हैं और अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि करीब 3 करोड़ रुपये का शेष कार्य गर्मियों से पहले पूरा कर लिया जाएगा, ताकि गर्मी के मौसम में जल संकट न हो।
शर्मा ने कहा कि मंडल क्षेत्र की सघन आबादी, जागरूकता और मेहनतकश स्वभाव उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि फील्ड स्टाफ की भारी कमी सबसे बड़ी चुनौती है। वर्तमान समय में लगभग 275 फील्ड कर्मियों की आवश्यकता है। यदि सरकार इस कमी को पूरा कर दे तो योजनाओं का संचालन और अधिक सुचारू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टाफ की मांग विभागीय उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि मौजूदा संसाधनों के साथ भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को आवश्यकता अनुसार शुद्ध पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं