सेरला खाबू स्कूल के होनहार नवाजे, संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न
सेरला खाबू स्कूल के होनहार नवाजे, संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न
रिवालसर : अजय सूर्या /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एवं केंद्रीय प्राथमिक स्कूल सेरला खाबू का संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित किया गया। समारोह में जिला मंडी एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें खूब सराहना मिली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि संजीव गुलेरिया ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और नशे से दूर रहकर लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता का सबसे मजबूत आधार है। इस अवसर पर उन्होंने दोनों विद्यालयों के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विशेष अतिथि एसडीएम बल्ह एवं विद्यालय की संरक्षक स्मृतिका नेगी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए निरंतर अध्ययन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में नगर पंचायत रिवालसर के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह यादव, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य यादविंद्र शर्मा, पीटीए प्रधान कमल देव, जीतेन्द्र ठाकुर, राधेश्याम, नवीन राणा, मनोज कुमार, प्रेम चंद, गगन शर्मा, विकास शर्मा सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर उत्सवमय माहौल में सराबोर रहा।


कोई टिप्पणी नहीं