मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस जीवनधारा के तहत धार गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस जीवनधारा के तहत धार गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस जीवनधारा के तहत धार गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित


  रिवालसर : अजय सूर्या /

भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित मोबाइल हेल्थ एंड वेलनेस जीवनधारा योजना के अंतर्गत घर-द्वार स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से आज लोअर ग्राम पंचायत रिवालसर के धार गांव स्थित गणेश उत्सव प्रांगण में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का आयोजन आशा वर्करों एवं हेल्थ वर्करों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर मंडी से आई स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों के एक्स-रे किए गए, जबकि दूसरी मेडिकल टीम ने ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं और मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया।


इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया और मौके पर ही उपलब्ध कराई गई चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने पर सरकार का आभार व्यक्त किया और ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं