करपट गांव में बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए ₹8.47 करोड़ स्वीकृत
करपट गांव में बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए ₹8.47 करोड़ स्वीकृत
विधायक अनुराधा राणा ने मयाड़ घाटी का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से किया जनसंवाद
केलांग : ओम बौद्ध /
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मयाड़ घाटी के आपदाग्रस्त करपट गांव का संयुक्त दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष जनसंवाद कर बाढ़ से हुए नुकसान, पुनर्वास और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
विधायक अनुराधा राणा ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि करपट गांव में बाढ़ नियंत्रण एवं सुरक्षा कार्यों के लिए सरकार से लगभग ₹8 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवा ली गई है। इस राशि से बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने, सुरक्षा दीवारों एवं अन्य संरचनाओं को मजबूत करने तथा गांव की दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब है कि इस सीजन मयाड़ घाटी में करपट गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। विधायक ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाना है, जहां प्री-फैब स्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। उन्होंने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके बाद विधायक ने मयाड़ घाटी के चांगुट क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां आमजन से मुलाकात कर सड़क, पेयजल, बिजली, संचार और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सुनीं। इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मयाड़ वेली के दौरे के दौरान तिंगरेट में 900 मीटर पेवर वर्क तथा वन विभाग के इन्फॉर्मेशन सेंटर के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। तिंगरेट में भी विधायक ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनके सुझाव और समस्याएं जानीं।
इसके उपरांत विधायक अनुराधा राणा ने उडगौस गांव का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को सुना। ग्रामीणों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करते हुए संबंधित विभागों को समाधान हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि सभी विकास एवं सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
विधायक अनुराधा राणा ने मयाड़ घाटी की जनता को आश्वस्त किया कि सरकार क्षेत्र के विकास, आपदा सुरक्षा और जनकल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा करपट गांव की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विधायक द्वारा मयाड़ घाटी में विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यो का भी निरिक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पवन राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन विपिन, जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे, बीडीसी सदस्य दिलिप बौद्ध, टीएसी सदस्य सुशील कुमार, प्यारे लाल, देवी सिंह, अनिल ठाकुर, साहिल कटोज, छेरिग राम, टशी फूंचुग, नरेश, सुरेंद्र, राजीव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं