राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक समारोह, विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया विधिवत शुभारंभ
मनाली ( ओम बौद्ध )
बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फोज़ल में वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया l मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया l इसके पश्चात स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा सूद ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह और कुलवी टोपी पहना कर सम्मानित किया l बच्चों द्वारा बंदे मातरम गाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमो से समारोह उल्लास और सरोवार रहा l भुवनेश्वर गौड़ ने 42.09 लाख की लागत से बने लाइब्रेरी और साइंस लेब का उद्घाटन भी किया l चार कमरों बाली यह लेब और लाइब्रेरी बीएसएनएल द्वारा बनाई गई है l बीएसएनएल के सहायक अभियंता ( सिविल ) प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि
जगह तंग होने के बावजूद विभाग ने इसे तय सीमा में बना कर स्कूल प्रबंधन को सौंप दी है l जिस का आज शुभारंभ होने जा रहा है l इसी अवसर पर विधायक गौड़ ने संस्कार युक्त शिक्षा प्रणाली एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर दी जाने वाली शिक्षा ही बच्चों के उज्वल भविष्य की नींव होती है l मुख्यातिथि के साथ आए एडवोकेट तारा चन्द नेगी ने भी बच्चों को खेलों और शिक्षा के प्रति प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए और अपनी पढ़ाई और खेल कूद पर विशेष ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा मेधावी बच्चों को इनाम भी वितरित किए गए l जिस में कनिका ठाकुर को 81.06%, पूजा को 82% अंक हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी l पेंटिंग मै दसवीं कक्षा की परिनिधि, हर्षिता को भी पुरस्कार से नवाजा गया l इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यातिथि और तारा चन्द नेगी द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर प्रधान हुरंग पंचायत राम नाथ, प्रधान खुढू राम, उप प्रधान ज्ञान चंद वीडीसी सदस्य बरनाली और उप प्रधान इंद्र और समस्त स्कूल प्रबंधन भी मौजूद रहा l समारोह के अंत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सभी का मन मोह लिया



कोई टिप्पणी नहीं