रिवालसर में रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
रिवालसर में रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
( रिवालसर : अजय सूर्या ) विद्युत उपमंडल रिवालसर द्वारा विद्युत उपकरणों के रखरखाव तथा पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार 18 व 22 दिसम्बर को 11 केवी रिवालसर–दुर्गापुर लाइन का रखरखाव किया जाएगा, जिसके कारण रिवालसर, सरकीधार, गरलौणी, सुक्का रियूर, सेरला खाबू, दर ब्यास तथा थीना गलू क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार 20 व 23 दिसम्बर को 11 केवी सिध्याणी–कौठी गैहरी लाइन का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सिध्याणी, पाथा, बंगोट, समलौण, घौड, चौकी चंदराहण तथा कोठी गैहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है तथा कहा है कि यह कार्य क्षेत्र में सुरक्षित व सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।


कोई टिप्पणी नहीं