विधायक अनुराधा राणा ने तिन्दी में रखा जलागम विकास कार्यों की आधारशिला - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक अनुराधा राणा ने तिन्दी में रखा जलागम विकास कार्यों की आधारशिला

 विधायक अनुराधा राणा ने तिन्दी में रखा जलागम विकास कार्यों की आधारशिला

क्षेत्र के 69 लाभार्थियों को टूल किट भी किए वितरित


केलांग : ओम बौद्ध /

 लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने जलागम विकास कार्यक्रम वर्ष 2025–26 के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिन्दी क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक एवं आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की विधिवत आधारशिला रखी। इन कार्यों का उद्देश्य जल संरक्षण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार तथा ग्रामीण संपर्क मार्गों को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम के तहत बाड़ा से अघार तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी 90/110 मि.मी. पाइप लाइन बिछाने, चेक वॉल निर्माण, कच्चे रास्तों के निर्माण, बुर्जी साइड चेक वॉल, हाज्जू–1 एवं हाज्जू–2 में चेक वॉल, खरेड़ी नाला से हाज्जू तक क्यू.सी. पाइप लाइन, हाज्जू में आरसीसी कूहल (पानी की नाली) तथा एम.एम. भवन अघार के समीप ब्रेस्ट वॉल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र में जल संरक्षण को मजबूती मिलेगी, सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी और ग्रामीण संपर्क मार्गों में सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता दूर-दराज़ एवं जनजातीय क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, ताकि विकास की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें।

कार्यक्रम के दौरान 69 लाभार्थियों को टूल किट भी वितरित की गईं। महिला मंडल अगाहर और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

समारोह में पंचायत प्रधान तिन्दी कमला ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य छेजांग डोलमा, डीसी चेयरमैन वीपन शाशनी, उपाध्यक्ष डीसी दिलीप बौद्ध, टीएसी सदस्य सुशील कुमार, पूर्व महासचिव प्यारे लाल शर्मा व अनिल ठाकुर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह, प्रधान सतीश किशोरी, उप प्रधान मूलिंग सुशील, बीडीसी सदस्य दिनेश, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष साहिल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं