कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ

 कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ


जयसिंहपुर (कांगड़ा)

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना तथा राष्ट्र निर्माण के मूल्यों का विकास करना है।


इस शिविर का आयोजन एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरजिंदर सिंह एवं डॉ. शिवानी के नेतृत्व में किया जा रहा है। शुभारंभ समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा प्राचार्य प्रो. अरुण चन्द्र के विभिन्न महाविद्यालयों में स्वच्छता एवं सफाई अभियान के अंतर्गत किए गए श्रमदान से संबंधित वीडियो प्रस्तुत किए गए। ये वीडियो बैजनाथ, पालमपुर एवं नगरोटा सूरियां महाविद्यालयों में आयोजित श्रमदान गतिविधियों पर आधारित थे।


इन अभियानों में प्राचार्य प्रो. अरुण चन्द्र ने स्वयं बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उनके साथ शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर अभियानों को सफल बनाया।


सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता रैली, श्रमदान तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर विद्यार्थियों को समाज की वास्तविक समस्याओं से जोड़ने एवं उनके समाधान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा। शिविर के माध्यम से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।


कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. अरुण चन्द्र ने शुभारंभ समारोह के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को बधाई दी तथा सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं