शीतला माता भौण में 21 दिसम्बर को श्री हरिहर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शीतला माता भौण में 21 दिसम्बर को श्री हरिहर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन

 शीतला माता भौण में 21 दिसम्बर को श्री हरिहर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन

टेस्ट भी होगें फ्री, अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों से की शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील


सुंदरनगर : अजय सूर्या /

श्री हरिहर अस्पताल पूंघ सुंदरनगर द्वारा क्षेत्रवासियों की बेहतर स्वास्थ्य जांच के उद्देश्य से एक नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शीतला माता मंदिर (भोण), सुंदरनगर में लगाया जाएगा। इस नि:शुल्क जांच शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. प्रभात सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिबेक भंडारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग रल्हान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति चौहान तथा मनो रोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. सम्रग्यी पारेक मरीजों की जांच करेंगे। वहीं, शिविर के दौरान मरीजों के लिए शुगर टेस्ट, एचबीए1सी, थायरॉइड (टीएसएच), यूरिक एसिड एवं पीएफटी जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जाएंगी। इसके अलावा दवाइयों और हड्डियों की मजबूती की जांच करने वाला बीएमडी टेस्ट, जिसकी सामान्यतः कीमत 2500 रुपये होती है, इस शिविर में नि:शुल्क किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए 94598 44933, 98767 96267 व 70183 75928 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं